Tours/Nazareth and the Galilee/hi

From Wikimania 2011 • Haifa, Israel

* ar/العربية (missing) * cs/čeština (missing) * de/Deutsch (published)* en/English (published)* es/español (published)* eu/euskara (missing) * fr/français (missing) * he/עברית (published)* hi/हिन्दी (published)* hu/magyar (missing) * ja/日本語 (missing) * ko/한국어 (missing) * ms/Bahasa Melayu (missing) * nl/Nederlands (missing) * pl/polski (missing) * ru/русский (published)* tr/Türkçe (missing) * za/Vahcuengh (missing) * * * * * * * * * * * *

destination: Tours/Jerusalem
source update: 2010-08-31
   पंजीकरण      नजारथ और गलीली      येरुशलम      आकरे (अक्को)      बहाई-बागों और हैफ़ा के स्थल      दृज़ के देहात  



 

अनुसूची बदल सकती है.

ईसा मसीह के अव्तारिकरण के शुभसमाचार का गिरजाघर
यात्रा कार्यक्रम:
०८ :०० हैफ़ा से प्रस्थान
९ :०० ईसा मसीह के अव्तारिकरण के शुभसमाचार का गिरजाघर और पैग़म्बर मूसा की बहन मिरियम का चश्मा.
१० :३० कपरनहूम - दुनिया के सबसे पुराने गिरजाघरों में से एक गिरजाघर और साथ ही एक प्राचीन यहूदी आराधनालय, पवित्र पीटर का आवासीयनगर
११ :३० अतिप्रसन्नता का पर्वत - ईसा ने इस पर्वत पर पहला ऐतिहासिक धर्मोपदेश दिया था. यहाँ से गलीली नदी का सुंदर दृश्य देखा जा सकता है.
१२ :३० तभा - वह स्थान जहाँ पर मछलीयों और रोटियों को कई गुना ज्यादा करने का चमत्कार ईसा मसीह ने किया था. यहाँ पर प्राचीन बीजान्टिन गिरजाघर भी स्थित है.
१३ :३० दोपहर का खाना
१५ :३० : यार्देनिथ -उर्दुन नादी में यात्रियों के लिए बप्तिस्मा करने का स्थल
१८ :३० :हैफ़ा वापिसी